Google One की सदस्यता के ऑफ़र की शर्तें
आखिरी बार अपडेट किया गया: 1 जून 2024ऑफ़र
Google One के इस सदस्यता ऑफ़र (“ऑफ़र”) के साथ आपको कई मुफ़्त सुविधाएं मिलती हैं. आप ऑफ़र रिडीम करने के दिन से लेकर 3 महीने तक की अवधि ("ऑफ़र की अवधि") के दौरान इनका फ़ायदा ले सकते हैं. Google One की सेवा की शर्तें ऑफ़र के दौरान आपकी सदस्यता पर लागू होती है. Google निजता नीति में बताया गया है कि इस सेवा में निजी डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.अवधि
ऑफ़र को रिडीम करने के बाद, आप Google Play Store में सदस्यता पेज पर जाकर ऑफ़र खत्म होने की तारीख देख सकते हैं. 1 जुलाई 2026 को ऑफ़र की अवधि खत्म हो जाएगी और आपको उससे पहले इसे रिडीम कर लेना चाहिए.ज़रूरी शर्तें और योग्यता
इस ऑफ़र का फ़ायदा उठाने के लिए, आपके पास Google पेमेंट्स खाता होना ज़रूरी है. इसमें साइन अप करने के दौरान, पैसे चुकाने का कोई सही तरीका चुना जाना चाहिए. यह ऑफ़र यह ऑफ़र सिर्फ़ अंगोला, अज़रबैजान, अमेरिकी समोआ, अरूबा, अर्जेंटीना, अल सल्वाडोर, अल्जीरिया, अल्बानिया, आइसलैंड, आयरलैंड, आर्मेनिया, इंडोनेशिया, इक्वाडोर, इज़राइल, इटली, इराक, उज़्बेकिस्तान, उत्तरी मकदूनिया, उत्तरी मारियाना द्वीपसमूह, उरूग्वे, एंटिगुआ और बरबुडा, एस्टोनिया, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, कंबोडिया, कज़ाखस्तान, क़तर, कनाडा, किर्गिज़स्तान, कुरासाओ, कुवैत, केन्या, केप वर्ड, कैमरून, कैमेन द्वीपसमूह, कोत दिवुआर, कोलंबिया, कोस्टारिका, क्रोएशिया, गिनी-बिसाउ, गुआम, गैबॉन, ग्रीनलैंड, ग्वाटेमाला, घाना, चिली, चेकिया, जर्मनी, जापान, ज़ाम्बिया, जिब्राल्टर, ज़िम्बाब्वे, जॉर्जिया, जॉर्डन, टोंगा, टोगो, ट्यूनीशिया, डेनमार्क, डोमिनिकन गणराज्य, तंज़ानिया, ताइवान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्किये, त्रिनिदाद और टोबैगो, थाईलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, नाइजर, नाइजीरिया, नामीबिया, निकारागुआ, नीदरलैंड, नेपाल, नॉर्वे, न्यूज़ीलैंड, पनामा, पराग्वे, पलाऊ, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, पुर्तगाल, पेरू, पोर्टो रिको, पोलैंड, फ़िजी, फ़िनलैंड, फ़िलिपींस, फ़ेरो द्वीपसमूह, बरमूडा, बहरीन, बहामास, बांग्लादेश, बुर्किना फ़ासो, बुल्गारिया, बेनिन, बेलीज़, बेल्जियम, बोत्स्वाना, बोलीविया, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, ब्राज़ील, ब्रिटिश वर्जिन द्वीपसमूह, भारत, मलेशिया, मार्शल द्वीपसमूह, मालदीव, माली, माल्टा, मिस्र, मैक्सिको, मॉरीशस, मॉल्डोवा, मोज़ांबिक, मोनाको, मोरक्को, यमन, युगांडा, यू॰एस॰ वर्जिन द्वीपसमूह, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, यूनान, रवांडा, रोमानिया, लग्ज़मबर्ग, लाओस, लातविया, लिचेंस्टीन, लिथुआनिया, लेबनान, वियतनाम, वेनेज़ुएला, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य, सऊदी अरब, सर्बिया, साइप्रस, सिंगापुर, सिएरा लियोन, सेनेगल, सेशेल्स, सैन मेरीनो, स्पेन, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, हंगरी, हैती और होंडूरास में, के उपयोगकर्ताओं के लिए है में रहने वाले, Google One के नए उपयोगकर्ताओं के लिए है. इसे Google One के अन्य ऑफ़र के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. Google One के उपयोगकर्ता इस ऑफ़र को रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, प्लान को मुफ़्त में आज़माने वाले उपयोगकर्ता, इस ऑफ़र के तहत मिलने वाली मुफ़्त में आज़माने की अवधि का फ़ायदा नहीं ले सकते. अगर कोई उपयोगकर्ता, प्लान को मुफ़्त में आज़मा रहा है और वह मुफ़्त में आज़माने का नया ऑफ़र रिडीम करता है, तो उसका मौजूदा सदस्यता प्लान या मुफ़्त में आज़माने का प्लान खत्म हो जाएगा और मुफ़्त में आज़माने का नया प्लान शुरू हो जाएगा. यह ऑफ़र इनके लिए उपलब्ध नहीं है:- Google One के ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने किसी ऐड-ऑन की सदस्यता ली है
- Google One के ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने, ऑफ़र किए जा रहे प्लान से ज़्यादा स्टोरेज वाले प्लान की सदस्यता ली है
- Google One के फ़ैमिली प्लान के उपयोगकर्ता, जो प्लान मैनेजर नहीं हैं
- Google One के ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने, किसी तीसरे पक्ष या सहयोगी कंपनी से Google One की सदस्यता ली है
- Google One के वे उपयोगकर्ता जिन्हें Pixel बंडल की सदस्यता के साथ छूट मिली हुई है
बार-बार होने वाली बिलिंग और सदस्यताएं रद्द होना
जिस दिन आपका ऑफ़र खत्म होगा उसी दिन से आपकी सदस्यता शुरू हो जाएगी. साथ ही, आपने पैसे चुकाने का जो भी तरीका चुना है उससे Google One की सदस्यता का शुल्क हर महीने के हिसाब से अपने-आप कट जाएगा. ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक आप सदस्यता रद्द न कर दें. आपके पास सदस्यता को किसी भी समय रद्द करने का विकल्प है. ऑफ़र की अवधि खत्म होने से पहले ही सदस्यता रद्द करने पर, शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऑफ़र की अवधि के दौरान अपनी सदस्यता रद्द करने पर, ऑफ़र की अवधि खत्म होने तक आपकी सदस्यता चालू रहेगी.खाते की मेमोरी की सीमाएं
अगर आप ऑफ़र की अवधि के दौरान तय की गई सीमा से ज़्यादा Google खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल कर लेते हैं और सदस्यता रद्द करते हैं, तो आप इस मेमोरी में कोई नई फ़ाइल नहीं जोड़ पाएंगे. नई फ़ाइलें जोड़ने के लिए आपको मेमोरी में जगह खाली करनी होगी या Google One की सदस्यता लेनी होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए सहायता केंद्र देखें.